दो पल
काश मिलते जो दो पल फुर्सत के ,
ए ज़िन्दगी तेरे हर पल को जी लेते I
काश दो पल जो मिल जाते,
ए ज़िन्दगी तुझे दो पल में भर लेते,
दो पल जीने की चाहत में कितने ही पल लुटा दिये,
दो पल की चाहत ने ज़िन्दगी के मतलब भुला दिये I
काश ज़िन्दगी दो पल जो मिल जाते,
तुझे दो पल में जी लेते I
..... श्वेतांक